मण्डीदीप - मण्डीदीप निवासी कोरोना पॉजीटिव छात्र का रायसेन कोविड केयर सेंटर में उपचार किया जा रहा है। छात्र को कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन कोविड पॉजीटिव होने के कारण उसे उपचार कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। इसी बीच 27 अगस्त को आयोजित 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा को लेकर उसे चिंता हुई, लेकिन छात्र ने हार नहीं मानी। छात्र कोविड सेंटर में भी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और वह हर हाल में परीक्षा में शामिल होना चाहता था। जब इस छात्र की जानकारी कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव को प्राप्त हुई तो उन्होंने छात्र के उत्साह को देखते हुए तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री भार्गव के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कोविड केयर सेंटर में ही छात्र की परीक्षा की व्यवस्था कराई गई। परीक्षा के पहले तथा परीक्षा के उपरांत कुर्सी, टेबल सहित अन्य सामग्री को सेनेटाईज किया गया। छात्र की परीक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय सेवक की ड्यूटी भी लगाई थी। साथ ही छात्र के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सक भी उपस्थित रहे। परीक्षा खत्म होते ही छात्र की उत्तर पुस्तिका को सैनेटाइज कर पॉलीथिन में रखकर जमा कराया गया। छात्र ने कलेक्टर श्री भार्गव को धन्यवाद देते हुए कहा कि कलेक्टर सर के कारण ही मैं परीक्षा दे पाया हूॅ। यदि में परीक्षा नहीं देता तो मेरा एक साल खराब हो जाता।
Post a Comment