गुरुवार को मंडीदीप शहर से 70 सैंपल जांच हेतु भेजे गए
मंडीदीप - मंडीदीप शहर के दो लोगों की गुरुवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी देते हुए औबेदुल्लागंज ब्लॉक बीएमओ डॉक्टर अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि ब्लॉक ओबेदुल्लागंज के अंतर्गत औद्योगिक नगर मंडीदीप के 2 लोगो की रिपोर्ट भोपाल से पॉजिटिव प्राप्त हुई है। एक मरीज पटेल नगर और एक वार्ड नंबर ग्यारह मंडीदीप निवासी है। पटेल नगर निवासी को किया जा रहा है कोविड केयर सेंटर मंडीदीप में भर्ती, और दूसरा मरीज वर्तमान में हमीदिया में लेे रहा है उपचार।
यह भी पढ़ें --- मंडीदीप उपकेंद्र पर बिजली से संबंधित शिकायत निवारण के लिए उपभोक्ता इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्कh //timesofmandideep.page/article/mandeedeep-upakendr-par-bijalee-se-sambandhit-shikaayat-nivaaran-ke-lie-upabhokta-in-nambar-par-kar-/l3r_7p.html
इसके साथ ही गुरुवार को नगर मंडीदीप से 70 सैंपल जांच हेतु भोपाल भेजे गए है, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार तक आने की संभावना है।
Post a Comment