हरीजन बस्ती थाना टीलाजमालपुरा क्षेत्र से क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफ्तार
घटना का विवरण - थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम भ्रमण में सिंधी कॉलोनी थाना हनुमानगंज क्षेत्र में थी। जहां जरिये मुखबिर सूचना मिली कि टीलाजमालपुरा की हरिजन बस्ती में गली नं 02 के अन्दर कुछ लोग रूपयो का दाव लगाकर सट्टा पर्ची ले रहे है, और लिख रहे है। थाना क्राइम ब्राचं भोपाल की टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान टीलाजमालपुरा की हरिजन बस्ती गली नं 02 के अन्दर कुछ जाकर देखा तो कुछ लोग हारजीत का दाव लगाकर सट्टा पर्ची ले रहे थे। जिन्हे घेराबंदी कर पकडा सट्टा पर्ची लगाते हुये पाये जाने पर नाम पता पूछा तो अपना नाम 1. इदरिश खान, 2. नासिर अहमद, 3. हबीबउल्ला, 4. शाहदाब कुरैशी, 5. अमन मीना, 6. अमरसिंह, 7. नाजिम 8. सुमित माखीजा, 9. सोनू भारके 10. विजय शर्मा भोपाल का रहना बताये जिनसे सट्टा खेलने के संबंध में वैध लायसेन्स नही होने से आरोपीगण का यह कृत्य धारा 4 क सट्टा अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय पाया गया ।
आरोपियों के कब्जे से 27,000/-रुपये नगदी व 10 सट्टा अंक लिखी पर्चीयां को जप्त कर अपराध क्रमांक 152/20 का पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफतार किया गया।
गिरफतार आरोपियों की जानकारी :-
1.इदरिश खान पिता बाबू खान उम्र 42 साल निवासी मन 1595 मकबरे के पास टीलाजमालपुरा भोपाल।
2. नासिर अहमद पिता जहीर अहमद उम्र 42 साल निवासी मनं 115 पुतलीघर थाना टीलाजमालपुरा भोपाल।
3. हबीबउल्ला पिता ईमानउल्ला उम्र 35 साल निवासी मन 419 गली नं 01 हाउसिंग बोर्ड कालोनी निशातपुरा भोपाल।
4. शाहदाब कुरैशी पिता अब्दुल गफफार उम्र 27 साल निवासी काजीकेम्प भोपाल।
5. अमन मीना पिता लक्ष्मीनारायण मीना उम्र 24 साल निवासी मनं 121 भोलेनाथ कॉलोनी टीलाजमालपुरा भोपाल।
6. अमरसिंह पिता दीपक सिंह उम्र 30 साल निवासी मन 278 रेजीमेंट रोड थाना शाह0बाद भोपाल।
7. नाजिम पिता मुस्ताक उम्र 38 साल निवासी मन 65 गली नं 02 टीलाजमालपुरा भोपाल।
8. सुमित माखीजा पिता महेश माखीजा उम्र 25 साल निवासी मन 25 मोती क्वाटर टीलाजमालपुरा भोपाल।
9. सोनू भारके पिता कोमल भारके उम्र 27 साल निवासी मनं 06 मोती क्वाटर टीलाजमालपुरा भोपाल।
10. विजय शर्मा पिता आनन्दीलाल शर्मा उम्र 25 साल निवासी मनं 09/03 बसुन्दरा कॉलोनी टीलाजमालपुरा भोपाल।
Post a Comment