मण्डीदीप - मण्डीदीप स्थित नगर पालिका परिषद कार्यालय में आधार पंजीयन केन्द्र प्रारंभ हो गया है। नागरिक प्रातः 10.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक मण्डीदीप नगर पालिका परिषद कार्यालय में बनाए गए आधार पंजीयन केन्द्र में
जाकर आधार पंजीयन और अपडेशन कार्य करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आधार
पंजीयन संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री आधार हेल्पलाईन नम्बर 1947 पर तथा
ई-मेल आईडी help@uidai.gov.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Post a Comment