पुलिस ने लूट की सनसनी खेज घटनाओं के तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक्टिवा एवं लूटी गई संपत्ति तथा चाकू एवं प्लास्टिक  का  डंडा जप्त किया गया।


भोपाल : - वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण महामारी के दौरान लूट एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं संदेहियों की तस्दीक हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन/निर्देशन में दिनांक 14 सितंबर 2020 को, पूनम लॉज के सामने थाना हनुमानगंज एवं एअरपोर्ट रोड दाता कालोनी थाना कोहेफिजा क्षेत्रान्तर्गत हुई सनसनी खेज लूट की वारदातों  के तीन शातिर आरोपियो को डी-मार्ट (लिलि टॉकीज ) के पास गिरफ़्तार कर खुलासा करने में थाना प्रभारी श्री वीरेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में उनकी टीम, सउनि अशोक शर्मा, प्रआर अजय बाजपेयी, आर0 सादिक खान, आर0 एहशान खान, आर0 मुकेश ‍सिंह, आर0 मुजफफर खान ,आर बाबूलाल,आर.मोहित शर्मा द्वारा तीन शातिर लुटेरो से थाना लूट की घटनाओं में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटर एवं आस गई संपत्ति आलाजरर (हथियार)बरामद करने में  सफलता अर्जित की है ।


गिरफ्तार आऱोपी :-


1- फराज खान पिता गुडडू मेहताब, उम्र 22 , निवासी म0नं0 70 चटाईपुरा बुधवारा, भोपाल।


2- तालिब अली पिता माजिद अली, उम्र 19 साल,निवासी म0नं0 25, चटाईपुरा बुधवारा, भोपाल।


3- दाउदउल्ला पिता अतीकउल्ला,  उम्र 20 साल, ‍ निवासी-म0नं0 04 नाजिम साइब की गली, बुधवारा भोपाल।


आरोपीगणों के वारदात का तरीकाः-उक्त तीनो आरोपी घूम फिर कर सुनसान इलाको में अकेले जाते हुए व्यक्तियों को छुरी अडाकर मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देते  है।


प्रकरण जिनका खुलासा हुआ है :-


क्र0 थाने का एवं अपराध क्रमांक  जप्तशुदा मसरूका-


01- थाना हनुमानगंज 
अ0क्र0 934/20, धारा 394 भादवि  4800 सौ रूपये नगदी व पर्स आदि 


02- थाना कोहेफिजा 
अ0क्र0 610/20, धारा 324 341 394  भादवि  नगदी रूपये एवं पर्स आदि।


नोट:- आरोपीगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटर एवं घटना में प्रयुक्त्‍ छुरी एवं प्लास्टिक का डंडा भी बरामद किया गया है ।


आरोपीगणो का अपराधिक रिकॉर्ड :-


1- फराज खान पिता गुडडू मेहताब, उम्र 22 , निवासी म0नं0 70 चटाईपुरा बुधवारा, भोपाल
क्र. अपराध क्रमाक  धारा  थाना 
1. 934/20 394 भादवि  हनुमानगंज 
2. 610/20 धारा 324 341 394  भादवि कोहेफिजा


2- तालिब अली पिता माजिद अली, उम्र 19 साल,निवासी म0नं0 25, चटाईपुरा बुधवारा, भोपाल
क्र. अपराध क्रमाक  धारा  थाना 
1. 934/20 394 भादवि  हनुमानगंज 
2. 610/20 धारा 324 341 394  भादवि कोहेफिजा।


3- दाउदउल्ला पिता अतीकउल्ला,  उम्र 20 साल, ‍ निवासी-म0नं0 04 नाजिम साइब की गली, बुधवारा भोपाल।


क्र. अपराध क्रमाक  धारा  थाना 
1. 934/20 394 भादवि  हनुमानगंज 
2. 610/20 धारा 324 341 394  भादवि कोहेफिजा


 


कार्यवाही करने वाली टीम :-


01 निरी. वीरेन्द्र सिंह चौहान – थाना प्रभारी जहांगीराबाद
02  सउनि अशोक शर्मा
03 प्रआर 2654 अजय बाजपेयी
04 आर0 2806 सादिक खान
05 आर0 947 मुकेश सिंह
06 आर0 1284 मुजफफर
07 आर0 517 एहशान खान
08 आर बाबूलाल,
09 आर.मोहित शर्मा


आरोपीगणों से पूछताछ पर थाना हनुमानगंज एवं कोहेफिजा क्षेत्रान्तर्गत पैदल जाते व्यक्तियों से लूट की घटना कारित करना कबूल किया है, आरोपीगणो से पूछताछ पर और भी लूट के प्रकरणों के खुलासा होने की संभावना है । पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय भोपाल रेंज शहर द्वारा घटना के संबंध में आरोपियों को गिरफतार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने के लिए पूर्व से ही इनाम की घोषणा की थी ।


Post a Comment

Previous Post Next Post