सतलापुर पुलिस ने मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपी किए गिरफ्तार


मंडीदीप - सतलापुर पुलिस ने मोटर पम्प चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रायसेन श्रीमती मोनिका शुक्ला द्वारा बताया कि दिनांक 13-9-20 को रात्रि में एस एस कंपनी सतलापुर से अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में कंपनी का गेट तोड़कर प्रवेश कर पानी के मोटर पंप 17 नग कीमती 1,10,000 के चोरी किए थे। रिपोर्ट पर पुलिस थाना सतलापुर में अपराध धारा 457, 380 भा द वि का पंजीबद्ध किया गया प्रकरण की विवेचना एसडीओपी मलकीत सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेश तिवारी द्वारा की गई।



विवेचना में आरोपी 1. मशरूफ पिता मकबूल का उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मुरारी 2. आरोपी याकूब उर्फ गब्बर पिता नूर अली उम्र 25 वर्ष निवासी नयापुरा मेवाती को गिरफ्तार किया इनके कब्जे से 13 पानी की मोटर पंप कीमती ₹85.000/ के जप्त किए गए एवं एक ऑटो रिक्शा जप्त किया गया मैजिक ऑटो का नंबर एमपी 38 T A 0702 है जिसमें उक्त चोरी की मोटर में भरकर ले जाई जा रही थी प्रकरण में अभी और आरोपी एवं अन्य चोरी गए सामान की पूछताछ जारी है उक्त आरोपी को पकड़ने में सहायक उपनिरीक्षक जय वीर सिंह प्रधान आरक्षक जयप्रकाश .जुगल. उमेश आरक्षक ओमप्रकाश. अजय नूर मोहम्मद की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post