मंडीदीप - मंगलवार को सतलापुर पुलिस द्वारा द्वारा 2017 से फरार बिना मियादी वारंटी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के नेतृत्व एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन, एसडीओपी महोदय मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में सतलापुर पुलिस ए एस आई आर पी गोहे, आरक्षक अशोक मीणा, आरक्षक सीताराम के द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट गौहरगंज के कोर्ट से आर. टी न. 1969/2017 धारा 279,337,338 भादवि एवम 3/181 मोटर अधिनियम में जारी बिना मियादी वारंट के पालन में मुखबिर सूचना पर स्थाई वारंटी राहुल नगर निवासी 23 वर्षीय चंदन ठाकुर पिता रामबरन ठाकुर को राहुल नगर से सोमवार को गिरफ्तार को किया गया। सतलापुर पुलिस को लगातार तीसरी सफलता बिना मियादी वारंटी को पकड़ने में मिली है। स्थाई वारंटी को गौहरगंज जे एम एफ सी कोर्ट प्रस्तुत किया गया।जहां से उसे मंगलवार को उप जेल गौहरगंज भेज दिया गया।
Post a Comment