चोरी के इरादे से घुसे चोरों को रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने खदेड़ा

 


शहर में लगातार चोरी की बढ़ती हुई घटना से कानून व्यवस्था ठप नजर आ रही हैं।


 



मंडीदीप - शहर के वार्ड क्रमांक 1 सेठफूलचंद नगर में विगत दिनों चोरी के इरादे से घुसे चोर गिरोह को को एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हवाई फायर कर भगा दिया। मंडीदीप थाना प्रभारी राजीव जंगले के अनुसार शनिवार रविवार दरमियानी रात नगर के सेठफूलचंद नगर में आधा दर्जन हथियारबंद बदमाष चोरी करने के इरादे से घुसे थे। जिन्हें वहां निवासरत रिटायर्ड थाना प्रभारी जमनालाल सुंदरे ने अपनी लायसेंसी बंदूक से हवाई फायर किया जवाब में चोरों द्वारा भी एक फायरिंग की गई। इसके बाद सुंदरे जी ने दो फायरिंग ओर की। फायरिंग सुनते ही चोर घबराए और पत्थर फेंकते हुए वहां से भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया। 
शहर में चोरी की घटना का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। जो न केवल पुलिस के लिए चिंता का विषय है। बल्कि यहां की आवाम के लिए भी परेषानी का सबब हैं। मालूम हो कि सितंबर माह में सतलापुर थाना प्रभारी राजेष तिवारी के सूने घर में हुई 30 लाख रूपए की चोरी व महावीर काॅलोनी स्थित स्व. खुमानसिंह रघुवंषी के घर हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। शहर में लगातार चोरी की बढ़ती हुई घटना से कानून व्यवस्था ठप नजर आ रही हैं।



रायसेन पुलिस अधीकक्ष ने घटनास्थल का किया निरीक्षण - 
मंडीदीप में घटना की सूचना मिलते ही रविवार सुबह रायसेन पुलिस अधीकक्ष मोनिका शुक्ला ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सुंदरे जी की साहस  की प्रषंसा करते हुए उन्हें पुरूस्कृत करने की बात कहीं। साथ ही उन्होंने पुलिस को निर्देषित किया की जल्द ही घटना की जाचं करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। इस मौके पर एसडीओपी मलकीत सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।


इनका कहना है - 
रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की सूझबूझ से चोरी की घटना को अंजाम देने आए चोरों को खदेड़ दिया। पुलिस जल्द ही इस मामले से जुडे़ सभी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।
राजीव जांगले थाना प्रभारी मंडीदीप


Post a Comment

Previous Post Next Post