मंडीदीप में रविवार को इन क्षेत्रों की बिजली रहेगी गुल


मंडीदीप - एकीकृत उर्जा विकास योजना (आई.पी.डी.एस.) एवं म.प्र.सडक निर्माण विभाग द्वारा निमार्ण कार्य हेतु निर्माण संभाग भोपाल द्वारा एवं म.प्र.सडक निर्माण विभाग द्वारा रविवार  को कार्य किये जाने हेतु  निम्नलिखित फीडरो पर सुबह 10 से 2 बजे तक विद्युत प्रदाय अवरूद्व रहेगा।

 

प्रभावित क्षेत्र :-

 

11 के.व्ही. टाउन एवं  आर्षीवाद फीडर - मेन भोपाल रोड मंडीदीप, दीप नगर, स्टेषन रोड, फूलचंद नगर, महावीर नगर, वार्ड नं. 06, जाग्रती रोड़, बगीचा कालोनी, दुर्गा चोक, गांधी चोक।

 

11 के.व्ही. सेक्टर-सी फीडर के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप।

 

11 के.व्ही. मंडी फीडर   -  मंडी क्षेत्र, स्क्वायर कालोनी, वेदान्ता कालोनी, किंग्स पार्क, शीतल सिटी, शीतल टाउन, विदिया धाम, गुलमोहर, शारदा नगर, हिमांषू मेगा सिटी, हिमांषू पार्क एवं ग्रामीण  क्षेत्र। (10 से 3 बजे तक विद्युत प्रदाय अवरूद्व रहेगा)

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post