मंडीदीप - ब्लॉक ओबेदुल्लागंज अंतर्गत रविवार को 23 लोगो की कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिसमें मंडीदीप शहर के 18 लोग शामिल हैं।
जिसकी जानकारी देते हुए बी एम ओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि रविवार को सतलापुर थाना के पुलिस अधिकारी , मंडीदीप थाना में पदस्थ 1 आरक्षक, मंगल बाज़ार मंडीदीप निवासी 1 महिला, वार्ड नंबर 9 मंडीदीप निवासी 1 पुरुष, पुलिस कॉलोनी मंडीदीप निवासी 2 महिलाएं, वार्ड नंबर 9 मंडीदीप निवासी 10 सदस्यों का पूरा परिवार, खनपुरा निवासी 1 बुजुर्ग महिला, खनपुरा निवासी 1 पुरुष वहीं वार्ड 2 ओबेदुल्लागंज निवासी 1 पुरुष, वार्ड नंबर 12 ओबेदुल्लागंज निवासी 1 महिला, वार्ड नंबर 11 अर्जुन नगर ओबेदुल्लागंज निवासी 1 पुरुष, लोधी मोहल्ला ओबेदुल्लागंज निवासी 1 पुरुष, ग्राम नूरगंज निवासी 1 पुरुष की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। वहीं
इसके रविवार को ब्लॉक ओबेदुल्लागंज अंतर्गत संचालित फीवर क्लीनिक ओबेदुल्लागंज एवम् मंडीदीप से 19 सैंपल जांच हेतु भोपाल भेजे गए है।
Post a Comment