मंडीदीप व सतलापुर पुलिस ने 12 साल से फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार


मंडीदीप - शहर में शनिवार को सतलापुर व मंडीदीप पुलिस ने मिलकर 12 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ़्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव जांगले ने बताया कि शनिवार को सहायक उप निरीक्षक आर. पी. गोहे को पुख्ता मुखबिर सूचना मिली कि थाना मंडीदीप के धारा 451,294,324,506 ipc  के अपराध में वर्ष 2008 का फरार स्थाई वारंटी बीकानेर (राजस्थान) में फरारी काटकर हाल ही में  अपने परिजन से मिलने  ग्राम जोरिया थाना मंडीदीप आकर रह रहा है।


ये भी पढ़ें ---👇👇👇👇👇


मंडीदीप नगरपालिका उप यंत्री की इलाज के दौरान हुई मौत


https://timesofmandideep.page/article/mandeedeep-nagarapaalika-up-yantree-kee-ilaaj-ke-dauraan-huee-maut/mP1s0t.html


 


व ललिता नगर कोलार भोपाल में मजदूरी कर रहा है।  स्थाई वारंटी कि भनक ग्राम में होने कि पुलिस को मिलने पर श्रीमान एसडीओपी मलकीत सिंह के उचित दिशा निर्दशन एवम थाना प्रभारी  राजीव जांगले, उप निरीक्षक शैलेंद्र दायमा के मार्ग दर्शन में सहायक उप निरीक्षक आर पी गोहे एवं कॉन्स्टेबल अशोक शिवहरे , कॉन्स्टेबल रूपेश साहू थाना मंडीदीप ने ग्राम जोरिया जाकर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई। परिजन के बीच  बीच स्थाई वारंटी मिला।  आरोपी से पूछताछ करने पर बीकानेर राजस्थान में फरारी काटना बताया ।  जिसे गिरफ्तार कर टीम ने  थाना मंडीदीप लाया गया। जिसे शनिवार को श्रीमान जेएमएफसी महोदय गौहरगंज कोर्ट के आर. टी. No. 959/2008 एवम थाना मंडीदीप के अपराध क्रमांक 240/2008 धारा 451,294,324,506 ipc में बिना मियादी वारंट में  गौहरगंज विधिवत पेश किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post