पीपलरावां पुलिस को मिली सफलता

दोआरोपियों से करीब 50 हजार का सामान किया बरामद



 


देवास जिला ब्यूरो सुनील श्रीवास्तव की रिपोर्ट -


सोनकच्छ - सोनकच्छ तहसील के थाना पीपलरावां की।जहां पर सोमवार को पुलिस को दो आरोपियों से करीब 50 हजार का सामान बरामद करने में सफलता मिली हैं।पीपलरावां थाना टीआई अमितसिंह जादौन ने बताया कि पीपलरावां क्षैत्र में पिछले दिनों किसानों के खेतों से सिंचाई की मोटर चोरी होने की शिकायत प्राप्त हो रही थी।जिस पर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोमवार को भोला उर्फ संदीप पिता रायसिंह सेंधव निवासी ग्राम खुंटखेड़ा तथा एक नाबालिग आरोपी निवासी ग्राम मलपुरा को पकड़ा।पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक सिंचाई की मोटर  ग्राम मलपुरा के खेत से तथा एक मोटर सिहोर जिले के ग्राम कजलास से चोरी करना स्वीकार किया है।वहीं आरोपी  भोला उर्फ संदीप ने एक मोटरसाइकिल सिहोर जिले से चोरी करना स्वीकारा है। जिससे ये चोरी की घटना को अंजाम देते थे।इन सब चोरी की घटना में एक अन्य इनका साथी भी हैं।जो कि अभी फरार है। पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post