पुलिस ने 11 किलो गांजा सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार


देवनगर पुलिस ने 11 किलो गांजा सहित 2 आरोपियों की गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल मीणा के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बेगमगंज ओ पी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में देवनगर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ बेचने वालो पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 11 किलो गांजा जप्त कर 2 आरोपी गोविंद गोड़ पिता लक्ष्मण गौड़ 29 वर्षीय एवं दिनेश पिता भैय्या लाल पंथी 28 वर्षीय एक निवासी रामघाट मोहल्ला देवनगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 11 किलो गांजा कीमती एक लाख दस हजार रूपए का जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post