पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये महज 12 घण्टे कें भीतर महिला के अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश, तीनों आरोपी गिरफ्तार


भोपाल :  दिनांक 05 अक्टूबर 2020 - वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में तलैया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर महिला के अंधे कत्ल का महज 12 घण्टे में पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त हुई है। 


 तलैया पुलिस द्वारा आज दिनांक 05.10.2020 को मर्ग क्र. 23/20 धारा 174 जा.फौ की जांच पर से प्रथम दृष्टया मृतिका अज्ञात महिला उम्र करीब 30 साल के सिर में आई चोटों के कारण मृत होना प्रतीत होने पर अपराध क्र. 820/20 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।


  मामला गंभीर किस्म का होने से वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुये अपराध सदर में आरोपी *राकेश पटेल पिता दीनदयाल पटेल उम्र-30 साल निवासी-पातरा बरखेडी जंहागीराबाद* भोपाल को तलाश कर शाहजहांनी पार्क से गिरफ्तार किया गया तथा उससे घटना में प्रयुक्त पत्थर जप्त किया गया।  गिरफ्तारशुदा आरोपी राकेश पटेल से पूछताछ कर उसकी निशादेही पर तलैया पुलिस द्वारा शेष 2 अन्य फ़रार आरोपी 1-भूरा उर्फ सुनील शर्मा एवं 2- सोनू जोशी को परी पातरा धोबी घाट से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारशुदा तीनों आरोपियों को आज मान. न्यायालय में पेश किया जाएगा।


घटना का कारण- आरोपी राकेश पटेल ने पूछताछ में बताया कि हम लोग साथ पन्नी और कबाड़ा बिनते थे और नशे के लिए सुलोचन पीते थे। इसी कारण रात को हम लोगों का आपसी विवाद हो गया है हमने *महिला भूरी उर्फ लुक्को बाई* की पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।


गिरफ्तार आरोपी-


1- राकेश पटेल पिता दीनदयाल पटेल उम्र-30 साल निवासी-पातरा बरखेडी जंहागीराबाद भोपाल ।


 2- सोनू जोशी पिता उधम जोशी उम्र-35 साल निवासी- शाहजहांनी पार्क के पास पातरा पुल बरखेडी भोपाल।


 3. भूरा उर्फ सुनील शर्मा पिता रमेश शर्मा उम्र 27 साल निवासी-मन. 8 पुल पातरा बरखेडी, जंहागीराबाद भोपाल। 


आपराधिक रिकॉर्ड-


1- आरोपी राकेश पटेल के विरूद्ध थाना मंगलवारा में मारपीट एवं अवैध शस्त्र के दो अपराध पंजीबद्ध है। 


  2- सोनू जोशी के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानो में 75 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है जो निगरानीशुदा बदमाश है। 


3- आरोपी भूरा उर्फ सुनील शर्मा के विरुद्ध जीआरपी थाने में 2 प्रकरण पंजीबद्ध है।


सराहनीय भमिका:-


  थाना प्रभारी तलैया डी.पी.सिंह, उनि षिवभानु, सउनि मिथलेष त्रिपाठी, प्रआर शैलन्द्र, आर. शैलेन्द्र, रिजवान की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post