मंडीदीप - शहर में शनिवार को सतलापुर पुलिस ने एक नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि 16 सितम्बर को फरियादी की रिपोर्ट किसी अज्ञात आरोपी द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सतलापुर में अपराध क्रमांक 120/2020 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना में थाना प्रभारी राजेश तिवारी के निर्देशन में ए एस आई जयवीर सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक उमेश बिल्लारे, आरक्षक वरुण धारिया, आरक्षक अहमद नूर, आरक्षक केवल कवडे द्वारा शनिवार को प्रकरण के आरोपी 23 वर्षीय शिवा उर्फ सोबरन पिता नर्मदा प्रसाद कुशवाहा निवासी ग्राम थाना देवरी जिला रायसेन हाल शीतल धाम समरधा भोपाल को गिरफ्तार किया जाकर। प्रकरण की अपहर्ता को दस्तयाब किया गया।
प्रकरण की विवेचना में धारा 366(क), 376(2) (n), 376(3), भादवि 5(L)/6 पोक्सो एक्ट का इजाफा किया गया । उक्त आरोपी को सोमवार को न्यायालय पेश किया जाएगा ।
Post a Comment