मंडीदीप - शहर में शनिवार को सतलापुर पुलिस ने 2012 से फरार एक स्थाई वारंटी को गिरफ़्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि स्थाई वारंट अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एएसपी महोदय के आदेश से एवं एसडीओपी महोदय अब्दुल्लागंज एवं टीआई साहब के निर्देशन में 2012 से फरार स्थाई वारंटी संजय पिता रणधीर सिंह खुराना निवासी अनुजा विलेज थाना मिसरोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Post a Comment