स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है सावधानी में ही सुरक्षा है अभियान


मंडीदीप - स्वास्थ्य विभाग द्वारा ''सावधानी में ही सुरक्षा है'' अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी देते हुए बी एम ओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि राज्य शासन के आदेशानुसार 7 अक्टूबर से 30 नवंबर तक कोविड 19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान चलाया गया है। जिसकी थीम है सावधानी में ही सुरक्षा है। और अभियान की पंच लाइन कोरोना से बचने के लिए है जरूरी मास्क, धोते रहे हाथ, रखे दो गज की दूरी है। कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने और उसका पालन कराने के लिए बुधवार को ब्लॉक ओबेदुल्लागंज के समस्त फील्ड वर्कर, सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी को शपथ दिलाई गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post