आल मुस्लिम समाज संगठन ने सोलह कन्याओ को दिया लाखो का घरेलू सामान


मंडीदीप - ऑल मुस्लिम समाज संगठन मंडीदीप द्वारा प्रति वर्ष सामूहिक निकाह का आयोजन करता आ रहा है। इस बार लॉक डाउन के चलते  इसे स्थागित किया था। उस दौरान इन सोलह कन्याओ की शादी लॉक डाउन में हो गई  जो समिती में रजिस्टर्ड थी रविवार को आल मुस्लिम समाज ने  वार्ड पाँच रेल्वे फाटक के पास सादे समारोह में प्रत्येक जोड़े को लगभग साठ हजार की कीमत का उपयोगी समान समिति अध्यक्ष इकबाल अली  के नेतृत्व में दिया गया । ऑल मुस्लिम समाज के मीडिया प्राभारी अतीक़ अहमद ने जानकारी देते हुए बताया की  हर वर्ष की भाँती इस साल भी सोलह जोड़ो के लिए लगभग दस लाख का सामान क्रय किया गया जिसमें सोना चांदी के आभूषण, मसेरी, सोफ़ा, गोदरेज, गैस टंकी, दीवान सहित कपड़े बर्तन व अन्य घरेलू सामान शामिल है अतीक़ अहमद ने यह भी बताया की इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही सामूहिक दुआ के साथ आयोजन समाप्त हुआ। इस दौरान समाज के हाजी शौकत अली, हाजी सोहेल खान, हाजी रमजान कहना, पार्षद शाहिद अली, सलमान अली, अख्तर अली सहित समाज के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post