शादी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण करने वाले आरोपी को जेल भेजा

 


रायसेन - माननीय न्यायालय जेएमएफसी बरेली द्वारा आरोपी विकास आत्मज घनश्याम दास मांझी उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड न. 15 बरेली को शादी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण करने के प्रकरण में जेल भेजा गया। उल्लेखनीय है कि पीड़िता द्वारा बरेली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि आरोपी विकास मांझी शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा। पीड़िता द्वारा शादी के लिए बोलने पर उसे थप्पड़ मारे और गंदी गंदी गाली देकर भगा दिया और शादी करने से मना कर दिया गया। थाना बरेली द्वारा पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 409/2020 धारा 376(2)(द), 294,323 भादवि पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी को 18 नवम्बर 2020 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडीशियल रिमांड की मांग की गई। माननीय न्यायालय जेएमएसफसी बरेली द्वारा 18 नवम्बर को ज्युडीशियल रिमांडस्वीकृत कर आरोपी विकास आत्मज घनश्याम दास मांझी को जेल भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post