मंडीदीप - मंडीदीप नगर पालिका के कचरा वाहन से सोमवार सुबह टक्कर लगने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। सतलापुर थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि भव्य सिटी कॉलोनी परिसर में सोमवार को प्रातः 8ः30 के करीब अतर सिंह पिता फूलचंद विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी भव्य सिटी अपने घर के बाहर बैठकर पेपर पढ़ रहे थे।
ये भी पढ़े ------ ओबेदुल्लागंज पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म के आरोप में दो अधेड़ व्यक्तियों को किया गिरफ्तार https://www.timesofmandideep.page/2020/11/blog-post_30.html
उसी समय नगर पालिका मंडीदीप की कचरा गाड़ी नंबर एमपी 38 जी 1058 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला कर रिवर्स करते समय बिना किसी संकेत के अतर सिंह को टक्कर मार दी। जिससे उन्हें चोट लग गई। डायल 100 से उनको शासकीय अस्पताल मंडीदीप ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना सतलापुर पुलिस द्वारा वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304 ए आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध कर गाड़ी जप्त की गई एवं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी राजेश तिवारी द्वारा बताया गया कि प्रकरण में पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
Post a Comment