फुटकर व्यापारियों को मंगल बाजार में 6 दिन दुकान लगाने की अनुमति प्रदान करने के लिए आप ने सौंपा ज्ञापन


मंडीदीप - शहर में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिपावली पर्व पर फुटकर व्यापारियों को मंगल बाजार में 6 दिन दुकान लगाने की अनुमति को लेकर नपा सीएमओ केएल सुमन को ज्ञापन सौंपा। आप पार्टी ने स्थानीय प्रषासन से मांग करते हुए ज्ञापन में बताया कि दीपोत्सव पर्व को ध्यान में रखते हुए छोटे और फुटकर व्यापारियों जिनमे मूर्ति, दीये, फल, फूल, किराना, कपड़े, पूजन सामग्री, व अन्य सभी तरह के अलग अलग सामान बेचने वाले दुकानदारों  को मंगलबाजार कि मुख्य सड़क पर 6 दिन तक व्यापार करने की अनुमति प्रदान की जाए। ताकि कोरोनाकाल में उन्हें जो नुकसान हुआ हैं उसकी भरपाई कुछ हद तक हो सकें और उन्हें राहत मिल सकें।


देखे वीडियो -----



मंगल बाजार का क्षेत्र बड़ा है तो कोरोना के नियमों का पालन भी आसानी से किया जा सकता है। और खरीददारी के लिए अधिक समय मिलेगा तो भीड़ भी एकत्रित नही होगी। अगर 6 दिन के लिए दुकाने मंगल बाजार की मुख्य सड़क पर लगती है, तो लोगों की आवाजाही बढ़ेगी जिससे बाजार मे कई वर्षों बैठे स्थाई व्यापारी बंधुओं को भी राहत मिलेगी। पार्टी आपसे माँग करती है फुटकर व्यापारियों को दुकाने लगाने की अनुमति प्रदान कि जाए। अन्यथा सोमवार को सभी फुटकर व्यापारियों के साथ सैंकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी नगर पालिका प्रांगड़ मे ही धरने पर तब तक बैठेगी जब तक अनुमति नहीं दी जाएगी। इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष मनीष मालवीय, लखन नागले सहित अनके कार्यकर्ता मौजूद थे।


  


Post a Comment

Previous Post Next Post