प्रो-टेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा को जाने से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रॉच/सायबर टीम ने किया गिरफ्तार

फेसबुक पर माननीय प्रो-टेम  स्पीकर को दी जान से मारने की धमकी।


फेसबुक पर जुडा है लगभग 2000 लोगो से


जिला संबंलपुर उडीस में स्टील फेक्ट्री में करता है काम  



भोपाल - 01 नवम्बर को आवेदक संचालक सुरक्षा म0प्र0 विधानसभा भोपाल द्वारा समाचार तथा सोशल मिडिया के माघ्यम से माननीय प्रो-टेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को धमकी दिये जाने के संबंध में प्रस्तुत किया आवेदन मजमून पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में आपराध क्रामांक -184/2020 धारा 506, 507, भादवि का पॅजीबंद कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी जावेद अख्तर को भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रॉच/सायबर टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।



गिरफ्तार आरोपी का नाम :- जावेद अख्तर पिता मो0 हुसैन उम्र  28 साल निवासी ग्राम खगरा थाना कुंडा जिला देवघर झारखड ,हाल- धानुपल्ली जिला संबंलपुर उडीसा, भूमिका-फेसबुक के माघ्यम से जान से मारने की धमकी।


Post a Comment

Previous Post Next Post