भाजपा उम्मीदवार डॉ प्रभुराम चौधरी निर्वाचित
रायसेन - सॉची विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन में सम्पन्न हुई। सॉची विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ प्रभुराम चौधरी को निर्वाचित घोषित कर जनरल ऑब्जर्वर श्रीमती के.सारदा तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव की उपस्थित में रिटर्निंग अधिकारी श्री एलके खरे द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सॉची विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विजयी उम्मीदवार डॉ प्रभुराम चौधरी को 116577 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्धंदी इंडियन नेषनल कॉग्रेस के उम्मीदवार श्री मदनलाल चौधरी को 52768 को मत प्राप्त हुए। भाजपा के उम्मीदवार डॉ प्रभुराम चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी इंडियन नेषनल कॉग्रेस के उम्मीदवार श्री मदनलाल चौधरी को 63809 मतों से हराकर विजय प्राप्त की। सॉची विधानसभा उपचुनाव-2020 में कुल 176717 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। इनमें 1524 डाक मतपत्र शामिल हैं। इस अवसर पर विदिषा सांसद श्री रमाकांत भार्गव, सिलवानी विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, शमषाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला, अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर भी उपस्थित थे।
उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की संख्या (डाक मतपत्र सहित)
क्र अभ्यार्थी का नाम दल सहबद्धता प्राप्त मत
1 इंजीनियर श्री पूरन सिंह अहिरवार बहुजन समाज पार्टी 1587
2 डॉ. प्रभुराम चौधरी भारतीय जनता पार्टी 116577
3 श्री मदनलाल चौधरी इंडियन नेशनल कॉग्रेस 52768
4 श्री कन्छेदी लाल अहिरवार समता विकास पार्टी 775
5 श्री दिनेश भैया अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी 147
6 डॉ0 धर्मेन्द्र अहिरवार समाजवादी पार्टी 200
7 श्री पूरन लाल राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी 260
8 श्री मलखान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 134
9 श्री मुंशीलाल सिलावट वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी 126
10 श्री रमेश कुमार पासी शिवसेना 259
11 श्री हरिनारायण बेदी(बेड़िया) सपाक्स पार्टी 164
12 श्री कमल भइया निर्दलीय 232
13 श्री प्रभु राम चौधरी निर्दलीय 384
14 भूरी बाई (विध्या) निर्दलीय 1271
15 श्री मदनलाल चौधरी निर्दलीय 827
16 नोटा - 966
Post a Comment