समाज सेवी नारायण साहू ने किया 1 ओर कन्या का कन्यादान

अब तक नारायण साहू कर चुके हैं 7 कन्याओं कन्यादान 

51 कन्याओं का कन्यादान का लिया है संकल्प 

नगर के गणमान्य नागरिकों सहित पत्रकारों का शाल श्री फल देकर किया सम्मान

मण्डीदीप -

नगर में समाज सेवा कर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले मण्डीदीप नगर के समाज सेवी सब्जी व्यापारी नारायण साहू ने एक अलग ही मिशाल कायम की है जिसमे वो निरंतर कन्याओं का विवाह कर रहे है समाजसेवी नारायण साहू द्वारा 51 कन्याओं का विवाह करने का संकल्प लिया है इसी क्रम में 8 वी कन्या  वंदना पारोचे पिता स्वर्गीय बब्लू पारोचे का विवाह सचिन चावरे पिता प्रेम चावरे से हुआ  वही वधु को घर ग्रहस्ती का सम्मान भी दिया गया  वही समाजसेवी नारायण साहू ने नगर के गणमान्य नागरिक समाजसेवी एवं पत्रकारों को भी इस शुभ विवाह में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया था वही  नारायण साहू ने सभी गणमान्य नागरिक समाज सेवी एवं पत्रकारों का साल श्रीफल एवं माला पहनाकर सम्मान किया इस अवसर पर पूर्व मंडीदीप नगर पालिका अध्यक्ष विपिन भार्गव, समाजसेवी नरेंद्र मैथिल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद जैन,  पूर्व मंडीदीप नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा जैन, मंडीदीप नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान, कांग्रेस ओबैदुल्लागंज ब्लॉक अध्यक्ष दीपेश मीणा, पार्षद सुरेश मैना, पार्षद शाहिद मामू, बजरंग सेना राष्ट्रीय गो रक्षा प्रमुख महेंद्र साहू, आम आदमी पार्टी  रायसेन जिला अध्यक्ष मनीष मालवीय, कांग्रेस नेता राधेश्याम चिंतामन, वरिष्ठ पत्रकार हरभजन जांगड़े,  पत्रकार अमित जैन, पत्रकार रामभरोस विश्वकर्मा, पत्रकार बब्लू दुबे, आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता लखन नागले सहित बड़ी संख्या में नगर के लोग उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post