मंडीदीप शहर में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 235 रोगियों ने कराया परीक्षण


मंडीदीप - 

शहर में रविवार को पटेल नगर स्थित समैया मेडिकल पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 235 मरीजों ने अपना परीक्षण कराया। आयोजक उपेंद्र समैया ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में प्रयास हॉस्पिटल भोपाल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रूपाली चौरसिया,  शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जे पी चौरसिया, एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनमोहन साख्य, ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में शुगर एवं हीमोग्लोबिन की जांच भी निशुल्क की गई। एवं एस,आर,एल पैथोलॉजी लैब द्वारा सभी खून की जाचों पर 50% की छूट दी गई। शिविर में समैया मेडिकल द्वारा सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार हेतु दवाइयां भी निशुल्क दी गई। आयोजक समैया ने शिविर के सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में सहयोग की अपेक्षा का निवेदन किया गया।




Post a Comment

Previous Post Next Post