अनुपयोगी सामान देकर, दूसरों की जरूरतों को करें पूरा

नगर में बनेगी नेकी की दीवार

मंडीदीप - अगर आपके घरों में अनुपयोगी कपड़े, कॉपी-किताबें, जूते चप्पल, खिलोने या ऐसा कोई सामान रखा है जो किसी ओर के काम आ तो उसे फेंके नहीं। मंडीदीप प्रेस क्लब आपके द्वारा दिए गए इस सामान को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम करेगा। प्रेस क्लब द्वारा नेकी की दीवार शुरु की जा रही है। जिसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रेस क्लब द्वारा नेकी की दीवार का कार्यक्रम का शुभारंभ 6 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से पटेल नगर  से किया जाएगा, जिसमें कोई व्यक्ति अपने घर में रखा अनुपयोगी सामान  छोड़ जायें और जिन्हे जरूरत हो वह अपनी जरूरत का सामान यहां से ले जा सकते हैं।   रविवार को पटेल नगर  व इंदिरा नगर में यह अभियान चलाया जाएगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post