कड़कड़ाती ठंड के बीच,बिजली की समस्या को लेकर भव्य सिटी के रहवासियों ने किया नेशनल हाइवे जाम,कॉलोनाइजर के खिलाफ लगाए नारे।

घंटों खड़े रहे वाहन, एसडीएम पहुंचे मौके पर।

कड़कड़ाती ठंड के बीच,बिजली की समस्या को लेकर भव्य सिटी के रहवासियों ने किया नेशनल हाइवे जाम,कॉलोनाइजर के खिलाफ लगाए नारे।

मण्डीदीप :- 

कड़कड़ाती ठंड के बीच,बिजली की समस्या को लेकर भव्य सिटी के रहवासियों ने मंगलवार सुबह नेशनल हाइवे 12 पर बेठकर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण नेशनल हाइवे 12 भोपाल-जबलपुर मार्ग पर जाम लगा गया। भोपाल से आने वाले ओर भोपाल की ओर जाने वाले वाहन चालकों को इस दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा।आपको बता दे इस विरोध प्रदर्शन का मुख्य कारण रहवासियों की मूलभूत सुविधाओं की परेशानियां है जिसका समाधान नही हो पा रहा है।नगर पालिका मंडीदीप की वार्ड 26  स्थित राय होम्स द्वारा संचालित कालोनी भव्य सिटी फेस-1 ओर फेस-2 में बिजली न होने की वजह से स्थानीय रहवासी लंबे समय से परेशान है।महिलाओ द्वारा कालोनी के मुख्यद्वार प्रदर्शन के बाद उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर अपनी बात पहुँचाने के लिए विरोध का यह मार्ग अपनाया।कॉलोनाइजर अमरीश राय के खिलाफ नारेबाजी की,उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलोनाइजर अमरीश राय ने सभी के साथ धोखाधड़ी की है।इस विरोध प्रदर्शन में भव्य सिटी कॉलोनी के रहवासी जिसमे महिलाओं सहित बच्चे भी शामिल रहे सभी ने जमकर प्रदर्शन किया।जाम की सूचना लगते ही घटना स्थल पर गौहरगंज एसडीएम अनिल जैन सहित अपर तेहदीलदार मुकेश राज,सतलापुर थाना प्रभारी राजेश तिवारी,mpeb अधिकारी पहुंच गए जहाँ उन्होंने कालोनीवासियों को समझाइश दी और समस्या का समाधान जल्द किये जाने का भरोसा दिलाया गया।इस दौरान पुलिस ने भी सभी को उठाने की जोरआजमाइश की लेकिन रहवासी वहां से नही हटे अंतिम में एसडीएम के आस्वासन ओर कालोनी में समस्या को जानने के लिए उनके साथ जाना पड़ा।इसके बाद सभी वहां से उठने के लिए तैयार हुए।तहसील अधिकारियों ने इसके बाद कालोनी का किया भ्रमण कर समस्या को जाना।
कड़कड़ाती ठंड के बीच,बिजली की समस्या को लेकर भव्य सिटी के रहवासियों ने किया नेशनल हाइवे जाम,कॉलोनाइजर के खिलाफ लगाए नारे।



Post a Comment

Previous Post Next Post