तिनका के खिलाड़ियों को मिली खेल सामग्री की सौगात

जिला पंचायत अध्यक्ष कोमल सुदीप पटेल जी ने तिनका सामाजिक संस्था के 10  कराटे सेंटर के लिए कराटे 522 नग मेट वितरित की

बारंगा / हरदा तिनका के खिलाड़ी लगातार खेल सामग्री एवं जगह की कमी से जूझ रहे है जो कि ऐसे खिलाड़ी भी  है जिनकी तारीफ मोदी जी भी करते है इस समस्या को देखते हुए कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी ने अपनी पुत्रबधु श्री मती कोमल सुदीप पटेल जी जो कि हरदा जिला पंचायत  अध्यक्ष भी है के माध्यम अपने घर के आंगन में ही कराटे प्रशिक्षण प्रारंभ करवा दिया।  साथ ही अपनी कोमल पटेल जी बारंगा ग्राम की बच्चियों के साथ अपनी बेटी को भी प्रशिक्षण दिलवा रही है  प्रशिक्षिका मोना खरे एवं पायल उमरिया ने बताया कि हम और खिलाड़ी जगह की समस्या से जूझ रहे थे इसी दौरान हमने मेडम को अपनी समस्या से अबगत करवाए तो मेडम ने कहा कि हमारे घर मे आ कर स्टार्ट करो आप का कराटे क्लास पहले तो मजाक लगा पर जब मैडम का फोन आया कि आ जाओ आज ही स्टार्ट करते है तो सभी खिलाडीयो के बीच खुशी की लहर दौड़ गई और आज मेडम के द्वारा खेल की मेट  522 नग प्रदान की गई और भविष्य में खिलाडीयो के लिए हर संभब मदद का आश्वासन दिया गया इस अवसर पर तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी ने तिनका की तरफ से जिला पंचायत महोदय जी का आभार  व्यक्त किया , इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुदीप पटेल जी ,तिनका सचिव मना मंडलेकर ,अनीश कहार ,अनिल मल्हारे ,राम वर्मा , रविंद्र मल्हारे, विजय कॉजवे, दिव्यानी पवारे,दिव्या बिले, मानसी मंडलेकर 20 गांव के प्रशिक्षक के शामिल हुए।

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट



Post a Comment

Previous Post Next Post