दुर्गेश यादव बने भोजपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष


मंडीदीप -

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस की ऑनलाइन वोटिंग के आज आये परिणाम में भोजपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी समर्थक खिल्लिखेडा निवाशी (ओबेदुल्लागंज) के दुर्गेश यादव विजयी घोषित हुए है ! दुर्गेश यादव ने अपने निकटतम उम्मीदवार संजय लोधी से 22 वोट अधिक प्राप्त किए जिससे संजय लोधी उपाध्यक्ष पद पर एवं विधानसभा महासचिव पद पर केशव नागर एवं राजू मेहरा निर्वाचित हुए ! कुल 1231 मतों में से ऑनलाइन 342 मत ही डाले गए थे पांच पदों के लिए हुए युवा कांग्रेस के चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष पद पर विक्रांत भूरिया की जीत हुई है और जिलाध्यक्ष निर्विरोध संदीप मालवीय ओर जिलामहाचिव पद पर जसवंत कीर ओर विशाल मैदान की जीत हुईं है !

Post a Comment

Previous Post Next Post