राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
मंडीदीप -
पेट्रोल-डीजल सहित गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर में शनिवार को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ने मुख्य बाजार स्थित गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष उपवास कर मौन धरना दिया। इसके पश्चात राष्ट्रपति महोदय के नाम पटवारी भगवानदास चौहान को ज्ञापन सौंपा। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी दीपेश मीणा ने बताया कि पेट्रोल-डीजल सहित गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों से गरीब परिवारों का बजट बिगड़ गया है। गैस सिलंेडर के दाम महीनेभर में 100 रुपए बढ़ गए। इधर किसान विरोधी नीतियों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार किसानों की मांगों को अनसुना कर रही है। जिसके चलते शनिवार को कांग्रेस कमेटी ने उपवास रखकर किसान विरोधी नीतियों व बढ़ती महंगाई को लेकर आवाज उठाई। इस मौके पर नपा अध्यक्ष बद्रीसिंह चैहान, मंडलम अध्यक्ष जीवन चैकसे, नर्बदा प्रसाद, सुरेष मैना, झुम्मक पाल, राजु मेहरा, संजय राजपूत सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post a Comment