मंडीदीप पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सीरियल चोर गिरफ्तार

शहर में एक के बाद एक हो रही चोरियों में शामिल आरोपी, खुले छतों से घर मे घुसकर करता था चोरी।

मंडीदीप पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सीरियल चोर गिरफ्तार

मंडीदीप -  

शहर में मंडीदीप थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने मंगलवार को शहर में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं के आरोपी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी ने शहर में चार चोरियों की बारदात कबूल कर ली है, पुलिस अन्य चोरियों के मामले में भी आरोपी से पूछताछ कर रही है।

मंडीदीप थाना प्रभारी रजीव जंगले ने बताया कि 19 दिसंबर को जैन मंदिर में चोरी हुई थी। पुलिस को 21 दिसम्बर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जैन मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी से मिलती जुलती शकल का युवक घूम रहा है। पुलिस ने सूचना पर आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो आरोपी ने जैन मंदिर में चोरी की घटना कबूल कर ली। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कैलाश गुप्ता, समैया मेडिकल, दीपेश जनरल स्टोर, अलंकार बूट हाउस में चोरी करना भी कबूल की है। आरोपी की पहचान 20 वर्षीय धनराज यादव पुत्र कृष्णा यादव निवासी राहुल नगर मंडीदीप स्थायी निवासी ग्राम बोरदाई मुलताई जिला बैतूल है।

पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गौहरगंज न्यायलय में पेश किया जहां दो दिन की रिमांड पर पुलिस ने आरोपी को लिया है। पुलिस आरोपी को लेकर उसके ग्रह ग्राम जाएगी जहां से चोरी का माल बरामद किया जायेग।

Post a Comment

Previous Post Next Post