संस्कृत भारती व रघु कोचिंग द्वारा मनाया गया गीता जयंती महोत्सव



मंडीदीप - 

शहर में संस्कृत भारती एवं रघु कोचिंग क्लास द्वारा गीता जयंती महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में श्रीमद भागवत गीता के श्लोकों  के माध्यम से मानव जीवन रूपी कुरुक्षेत्र में कर्म  करने  का महत्त्व बताया गया। तथा वर्तमान समय में श्रीगीता से उपदेश ग्रहण कर जीवन की कला सीखी जा सकती है । इस दिन श्रीभगवान के द्वारा अर्जुन को प्रदत्त गीताज्ञान संसार के लिए उपलब्ध हुआ था। जिसका प्रथम श्रवण धृतराष्ट्र ने संजय के मुख से महाभारत युद्ध के दसवें दिवस किया था ।  श्री भागवत गीता जैसी अमूल्य निधि का पठन-पाठन, श्रवण, मनन, अध्यापन, चिंतन के साथ साथ सम्मान करना हमारी संस्कृति का भाग हमेशा से रही है और इसे आने वाली पीढ़ी को इसके मूल स्वरूप में हस्तांतरित करने का यह सूक्ष्म प्रयास प्रसन्नता पूर्वक सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सन्दीप रैकवार  , कार्यक्रम संयोजिका आरती शर्मा , रघु कोचिंग प्रमुख आकाश  रघुवंशी एवं संस्कृतानुरागी छात्र सम्मिलित  हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post