अरिस्टो कंपनी के अधिकारी सूर्या कुमार की गुंडागर्दी आई सामने

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुचे सतलापुर थाने कराई शिकायत दर्ज 

सतलापुर थाने में कराया मामला दर्ज सहित मानव अधिकार आयोग में भी करेंगे शिकायत 

कर्मचारियों के साथ की मारपीट गोली मारने की धमकी

पूर्व में भी एक कंपनी के मालिक ने भी नग्न कर की थी मारपीट हुआ था मामला दर्ज 

फैक्टरियों में आये दिन मजदूरों के साथ ऐसी घटनाएं आती है सामने 



मंडीदीप -

मंडीदीप शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरिस्टो में शनिवार को दो कर्मचारी योगेश चौरसिया एवं सुनील ठाकुर के साथ कंपनी के अधिकारी सूर्या कुमार द्वारा मारपीट, गाली गलौच ओर बंदूक से गोली मारने की धमकी दी है। वही कंपनी के अधिकारी सूर्या कुमार द्वारा गार्ड से डंडा लाने के लिए भी कहा गया था। वही गंदी गंदी गालियां भी दी गई थी। जिसके बाद दोनों माफी मांगने लगे इसके बाद भी अधिकारी का दिल नही पसीजा ओर उसने दोनों के साथ मारपीट की इस घटना से आप समझ सकते है कि उद्योगों में मजदुरो को क्या समझा जाता है। हिटलरशाही जैसा बर्ताव किया जाना कितना उचित होता है। वही मेन गेट पर तैनात गार्डों की मिलीभगत से फैक्टरी के अंदर गुटखा पहुचाया जाता है जो गार्डों को पैसा देता है गार्ड चोरी छिपे गुटखा ले जाने देते है और जब कोई अंदर पकड़ा जाता है तो फिर बहाने बनाकर सफाई देने लगते है वही दोनों ही मजदुरो के ठेकेदारों ने हाथ खड़े कर दिए है क्योंकि उन्हें अपने मजदूर से कोई मतलब नही है उसे अपनी ठेकेदारी बचानी है जबकि अपने मजदूर का साथ दोनों ठेकेदारों को देना था जो उनके साथ आज  हुआ है वो कल दूसरे मजदूर के साथ होगा।


इनका कहना है -

01 मेरे साथ कंपनी के अधिकारी सूर्या कुमार द्वारा लात घुसो से मारपीट की गई है वही गोली मारने की भी धमकी दी है हम वहाँ से जान बचाकर भागे है और सतलापुर थाने में हमारे द्वारा उक्त  घटना की शिकायत दर्ज कराई है 

योगेश चौरसिया पीड़ित 

02 मेरे साथ कंपनी के अधिकारी सूर्या कुमार द्वारा लात घुसो से मारपीट की गई है वही गोली मारने की भी धमकी दी है हम वहाँ से जान बचाकर भागे है और सतलापुर थाने में हमारे द्वारा उक्त  घटना की शिकायत दर्ज कराई है 

सुनील ठाकुर पीड़ित

Post a Comment

Previous Post Next Post