भोपाल - भोपाल पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में मिलावटखोरों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत आज थाना प्रभारी शिवपाल कुशवाहा सिंह कुशवाहा द्वारा खाद्य विभाग के साथ संयुक्त रूप से वन ट्री हिल्स पर मोहन मनवानी की नमकीन फेक्ट्री पर मय टीम के दबिश दी गई, जहाँ मधु नाम से नमकीन बनाया जा रहा था, जहाँ पर से एक्सपायर डेट के कुछ नमकीन के पैकेट मिले है। टीम द्वारा इस्तेमाल मे होने वाले मसाले व बेसन का सैम्पल लिया गया। इस कार्यवाही मे एसडीएम मनोज उपाध्यक्ष व तहसील दार श्री गुलाब सिंह व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए.के.पटेल बी.एस.धाकड़ व श्रीमती अर्चना प्रभाकर शामिल रही एवं खाद्य अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।
Post a Comment