वीरकार सेवक बद्रीलाल चैधरी का देवलोक गमन

समाजजनो एवं जनप्रतिनिधियो ने दी श्रधांजलि

वीरकार सेवक बद्रीलाल चैधरी का देवलोक गमन

कुलाला - कुलाला गांव के बाबूलाल चैधरी, ईश्वर चैधरी, महेश चैधरी के पूज्य पिताजी एव ग्राम कुलाला के वीरकार सेवक जो 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या मे अपने गांव का प्रतिनिधित्व करने वाले स्व. श्री बद्रीलाल चैधरी का देवलोक गमन भी 6 दिसम्बर को हुआ। इनके देवलोक गमन पर करणसिंह यादव, दुले सिह यादव, कैलाश यादव, मलखान सिंह यादव, अर्जुन सिंह चैधरी, मुकेश मालवीय, निर्मल चैधरी, चेतन यादव, अंकित मालवीय, सहित समाजजनो एवं जनप्रतिनिधियो ने श्रधांजलि अर्पित की।

Post a Comment

Previous Post Next Post