नसरुल्लागंज सीमेंट ले जा रहा था ट्रक,डम्फर से हुई टक्कर।
औबेदुल्लागंज :-
औबेदुल्लागंज ओवर ब्रिज के सलकनपुर मार्ग की ओर उतार पर आज दो ट्रकों की आपस मे भिड़ंत हो गई। जिससे एक मालवाहक ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आपको बता दे जिस जगह भिड़ंत हुई ब्रिज के दोनो पर औबेदुल्लागंज की वस्तियों में जाने का मार्ग है इसके एक ओर हिरानिया व दूसरे ओर अर्जुन नगर बस्ती है। हिरानिया मार्ग पर उपज मंडी समिति है जहां धान की ट्रालियों की बंपर आवक है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक डंपर तीव्रगति से सलकनपुर की ओर जा रहा था ओवरब्रिज के अंत मे ब्रेकर बने हुए है अचानक से ब्रेक लगाने पर पीछे आ रहा मालवाहक ट्रक उसमे जाकर टकरा गया।डम्फर चालक द्वारा लापरवाही से ब्रेक लगाने से यह भिड़ंत हुई।क्षतिग्रस्त हुआ ट्रक गुजरात से सीमेंट का माल भरकर नसरुल्लागंज ले जा रहा था।टक्कर लगते ही डंपर चालक मौके से फरार हो गया लेकिन सीमेंट से लदा हुए ट्रक के आगे का भाग पूरी तरह नष्ट हो गया, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोटें आई हैं। वही ट्रक के खड़े हो जाने से अन्य वाहनों को निकलने में परेशानी बनी होती रही। दिनभर से खड़े ट्रक के कारण धान की ट्रालियों ओर ट्रकों को निकलने में परेशानी हुई।लेकिन प्रशासन द्वारा दिनभर इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया।
Post a Comment