औबेदुल्लागंज :-
नगर के बस स्टैंड के पीछे से गुजरने वाली रेल की पटरी किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला है । सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूत्रों के अनुसार युवक औबेदुल्लागंज का ही बताया जा रहा जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है। यह पटरी के किनारे मृतअवस्था मे मिला है।प्रथम दृष्टि में युवक की मौत का कारण रेल से टकराने का सामने आ रहा है। युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है। आपको बता दे बस स्टैंड के पीछे से नगर की बड़ी बस्ती अर्जुन नगर में आने-जाने के लिए रास्ते का उपयोग लोग करते है। संभव है देर रात पटरी पार करते हुए युवक ट्रैन की चपेट में आया हो।युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post a Comment