फिटनेस का डोज एक घंटे रोज

फिट इंडिया कैम्पेन प्रतियोगिता में अव्वल आने वालों को किया गया पुरूस्कृत

फिटनेस का डोज एक घंटे रोज

मंडीदीप -

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा फिट इंडिया कैम्पेन के तहत सोमवार को शहर में मिनी मैराथन और हाॅकी का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी रहे खिलाड़ियों को पुरूस्कृत भी किया गया। खेल प्रषिक्षक प्रहलाद राठौर ने बताया कि मिनी मैराथन प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 6ः30 बजे शासकीय खेल मैदान से दषहरा मैदान तक आयोजित की गई। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राषु परिहार, द्वितीय मृगनयनी भंवरे, तृतीय पूजा कौरी, चतुर्थ नूतन राघव, पांचवा श्रेया द्विवेदी ने प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग में प्रथम स्थान अमन दांगी, द्वितीय स्थान रिषिराज वर्मा, तृतीय स्थान रीतेष प्रजापति ने प्राप्त किया। इस दौरान अंकित चैहान, मुकेष गुप्ता, दिनेष कुमार दांगी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कार प्रदान किए। कैंपेन के द्वितीय चरण में शाम को 5 बजे हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में सीनियर इलेवन और जूनियर इलेवन के बीच आयोजित हुए हाॅकी प्रतियोगिता में सीनियर इलवेन 2-0 से विजेता रहा। बालक वर्ग में अनिल शुक्ला को मैन आॅफ द मैच चुना गया। वहीं बालिका वर्ग में मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पूजा कोरी ने बेहतर खेल का प्रदर्षन करते हुए अपने खाते में 5 गोल मारे। इस मौके पर वरिष्ठ खेल प्रषिक्षक निसार उल्ला खान, रिजवान अली, मनीष मालवीय, आलोक भार्गव, लखन सियोते सहित अनेक लोग मौजूद थे।

फिटनेस का डोज एक घंटे रोज


Post a Comment

Previous Post Next Post