मंडीदीप - शहर में गुरुवार को सतलापुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर यूट्यूब चैनल की वीडियो को शूट करने वाले व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 3 बजे के करीब मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि सतलापुर स्कूल के सामने सार्वजनिक सड़क पर कुछ लड़के बिना अनुमति के वीडियो शूट कर रहे हैं एवं प्लास्टिक की पिस्तौल आदि का प्रदर्शन कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजकर आरोपी समीर खान पिता मोहम्मद शकीर, दानिश पिता लाल खान, मोहम्मद फारूक अली तथा रफीक अली निवासी मंडीदीप को मोबाइल पर यूट्यूब चैनल की वीडियो बनाने हेतु बिना किसी अनुमति के व बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए भीड़ एकत्रित कर कोविड-19 की गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर सहायक उपनिरीक्षक आरपी गोहेे, आरक्षक संतोष, महिला आरक्षक केवल प्रधान चंद्रपाल द्वारा गिरफ़्तार किया गया है। साथ ही आरोपियों के पास से एक कार क्रमांक एमपी 04 सीए 9707, एक सोनी कंपनी का मोबाइल फोन एवं प्लास्टिक की एक नकली पिस्तौल जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 188 269 270 34 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
Post a Comment