राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
मंडीदीप -
शहर में मंगलवार को किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों द्वारा किए जा रहे भारत बंद का समर्थन करते हुए राष्ट्रपति के नाम मंडीदीप थाना प्रभारी राजीव जांगले को ज्ञापन सौंपा। किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने होटल प्रकाश इन से रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन सौपतें हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिए जो तीन बिल पारित किए गए है उन्हें सरकार वापस लें। जिससे किसानों को न्याय मिल सकें। इस मौके पर नपा अध्यक्ष बद्रीसिंह चैहान, किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश राय, प्रदेश सचिव राममणि द्विवेदी, संतोष राय, लक्की तिवारी, केदारनाथ, महेन्द्र शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Post a Comment