ग्राम कुलाला में 2 कोए मृत मिले व 1 तडपता हुआ मिला।


भौरासा/कुलाला 

ग्राम कुलाला में 2 कोए मृत व 1 तड़पता हुआ मिला और उससे उड़ने की भी नहीं बन रही है ,उक्त जानकारी कैलाश वर्मा ने देते हुए कहा कि हमने कई लोगों को फोन लगाया तो किसी ने फोन नहीं उठाया और बताया कि गांव के लोगों में दहशत फैली हुई है बर्ड फ्लु जैसी महामारी फैली हुई हैं साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि कई गायो की मृत्यु भी हो गई है 

भौरासा से चेतन यादव की रिपोर्ट



Post a Comment

Previous Post Next Post