आम आदमी पार्टी के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

 आप कार्यकर्ताओ ने प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह का किया भव्य स्वागत

आम आदमी पार्टी

मंडीदीप -

शहर में शनिवार को मंगल बाजार स्थित होटल शिखा में आम आदमी पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे आप  प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह का कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी आगामी नगरीय निकाय चुनाव में शहर के सभी 26 वार्डों में अपने प्रत्याशी और अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी उतारेगी। और प्रत्याशी का चयन जनता के बीच जाकर लोगों में से किया जाएगा। किसी भी प्रत्याशी का चयन फोर सी के (कैरेक्टर, क्राइम, कम्युनलिज्म व करप्ट) के आधार पर किया जाएगा। 

आम आदमी पार्टी

इसके साथ ही पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में जनता से जुड़े सभी मुद्दों को लेकर ही चुनाव मैदान में उतरेगी। साथ ही पार्टी जिलाध्यक्ष मनीष मालवीय ने बताया कि स्थानीय मुद्दे सहित नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी जनता के बीच जाएगी और जागरूक करेगी। वहीं इस मौके पर जेडीयू के प्रदेश महासचिव लक्ष्मी नारायण मीणा, जेडीयू युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव बलवीर राजपूत, आरके नरवरिया सहित अन्य लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी प्रदेश संगठन सचिव नरेश ठाकुर, डाॅ सत्य प्रकाश दुबे, अर्पित श्रीवास्तव, रवि रघुवंशी, लखन नागले, ओम प्रकाश शर्मा, नरेंद्र सेन, राजू चैकीकर, रवि साहू, प्रमोद शर्मा, गौरी शंकर गौर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

आम आदमी पार्टी


Post a Comment

Previous Post Next Post