सोनकच्छ नगर के मुख्य बाजार में भारी अतिक्रमण,,,
एसडीएम शिवानी तरेटीया से जगी उम्मीद,,,,
सोनकच्छ। नगर के मुख्य बाजार बस स्टैंड से लेकर प्रगति नगर तक के 250 के करीब दुकानदारों को 2 दिन का नोटिस प्रशासन द्वारा थमाया गया था। जिसकी अवधि लगभग समाप्त हो चुकी है। पर मजाल है किसी ने भी अपने बोर्ड तक हटाए हों। क्योंकि उनका सोचना है कि हमारे राजनीतिक आका जरूर हमें बचा लेंगे। ज्ञात रहे पूर्व में भी अनेकों बार नोटिस अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों को थमा चुके हैं। प्रदेश में चल रहे भूमाफिया शराब कारोबारी के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मुहिम छेड़ रखी है।
इसी आशा के साथ इस बार सोनकच्छ नगर की जनता को विश्वास हुआ था। कि इस बार जरूर कुछ होगा ।2 दिन गुजर जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ आज हमारे प्रतिनिधि सुनील श्रीवास्तव ने जब। इस विषय में सोनकच्छ एसडीएम को इस विषय से अवगत कराया तो। एसडीएम शिवानी तरेटीया का कहना है कि। अतिक्रमण तो हटकर रहेगा। बस आप कुछ दिन और इंतजार करें ।देखने वाली बात यह होगी सिर्फ बोर्ड हटाकर अतिक्रमण मुहिम की इतिश्री कर ली जाएगी ।या वास्तव में जनता की सुविधाओं को देखते हुए। वास्तविक अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इन अतिक्रमणकारियों ने सोनकच्छ के शासकीय अस्पताल के गेट तक को भी नहीं छोड़ा है। वही दबी जुबान में जनता का कहना है कि। किसी भी राजनीतिक दल का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा। उसे चुनाव के समय इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।
देवास जिला ब्यूरो सुनील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Post a Comment