ग्रामीण कोटवारो को दी जिम्मेदारी, किसी भी हाल में नहीं बिकनी चाहिए अवैध शराब
भोरसा -
भौरासा थाना परिसर में थाना की अंतर्गत आने वाले समस्त गांवों के कोटवारो की बैठक ली गई।बैठक में टीआई नीता देअरवाल ने समस्त कोटवारों एव पटवारी को जानकारी दी गई कि अवैध रूप से अब शराब की ब्रिकी किसी भी हाल में नही होनी चाहिए।अगर ऐसी कोई भी भनक लगे तो आप सीधे मुझे बताए या आबकारी विभाग को सूचना दे। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद थे।
भौरासा से अंकित मालवीय के साथ चेतन यादव की रिपोर्ट
Post a Comment