आम आदमी पार्टी ने रायसेन कलेक्ट्रेट में महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।

जल्द से जल्द काले कानून की निरस्त करने व मार्ग निकालने की कही बात।



मंडीदीप :-

आम आदमी पार्टी द्वारा मंगलवार को जिला अध्यक्ष मनीष मालवीय के नेतृत्व में रायसेन कलेक्ट्रेट में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन दिया गया। रायसेन जिला अध्यक्ष मनीष मालवीय ने इससे पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यकर्ताओं के साथ देश के किसानों के लिए आवाज़ बुलंद की ओर नारे लगाए।उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना की, ज्ञापन में उन्होंने राष्ट्रपति महोदय को संबोधित कर बताया कि,पिछले 60 दिनों से अधिक समय से भी आंदोलन कर रहे किसानों की समस्याओं को जल्द सुलझाए जाने का प्रयास किया जाना चाहिए।देशभर के किसान 60 दिनों से हाड़कंपा देने वाली ठंड,बरसात में दिल्ली में अपने हक की लड़ाई के लिए जमे हुए है।आप पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष मालवीय ने बताया कि,पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें इस काले कानून को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई और कई दिनों से चल रहे इस किसान आंदोलन में शहीद हुए 60 से अधिक किसानों को राहत राशि प्रदान करने की भी मांग की गई और महामहिम राष्ट्रपति महोदय से यह भी मांग की गई कि सरकार और किसान के बीच मध्यस्थता कर शीघ्र अति शीघ्र इसका हल निकाला जाए।इस दौरान लक्ष्मी नारायण मीणा,डॉक्टर सत्य प्रकाश मिश्रा,जिला सचिव रवि रघुवंशी,लखन नागले,रवि साहू,रामेश्वर गिरी,आरके नरवरिया आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post