भौरासा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान


भौरासा -

नगर भोरासा में भोरासा थाना प्रभारी नीता देअरवाल अपने पुरे स्टाफ सहित महिला व लड़कियों को जागरूक किया, साथ ही थाना प्रभारी द्वारा पुरे नगर में जागरूकता अभियान व यौन अभियान में 18 से कम वर्ष पिडिता के अधिकार, किसी अनजान व्यक्ति के साथ गाडी पर न बैठना पोस्टर लगाए गए थाना प्रभारी ने खुद अपने हाथों से नगर में पोस्टर लगाए,और महिलाओं को समझाइश दी गई की किसी भी प्रकार की समस्या रहे तो पुलिस हमैशा आपके साथ खडी है,आवारा तत्व की अब खैर नहीं थाना प्रभारी जो भी स्कूल के ग्राउंड में असामाजिक तत्व अब खैर नहीं  उनके लिए भी एक अभियान चलाया जा रहा है साथ में समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

भौरासा से चेतन यादव की रिपोर्ट



Post a Comment

Previous Post Next Post