भौरासा - ग्राम कुलाला में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित कुलाला द्वारा बोनस वितरण समारोह रखा गया जिसमें दूध की टंकी वहां कैलेंडर वह एक डायरी उपहार स्वरूप दी गई इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित अतिथि श्री.आर.पी एस भाटिया जी(सहायक महाप्रबंधक इन्दौर दुग्ध संघ इन्दौर) रहे एवं विशेष अतिथि व्ही.पी.द्विवेदी(क्षेत्र प्रबंधक संचालन इन्दौर दुग्ध संघ इन्दौर) रहे कार्यक्रम का संचालन कैलाश यादव ने किया।
मंचाशीन अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि कुमार चौधरी, सूरज सिंह यादव, कन्हैया लालपटेल , बद्रीलाल चौधरी, कैदार यादव, मुकैश चौधरी, मान सिंह यादव, कांतिलाल यादव आदि उपस्थित रहे। आभार दुग्ध समिति कुलाला सचिव मलखान सिंह यादव ने माना। इस अवसर पर समस्त कृषक व सदस्यगण उपस्थित रहे।
भौरासा से चेतन यादव की रिपोर्ट
Post a Comment