भोरासा -
नगर भोरासा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भौरासा थाना प्रभारी नीता देअरवाल ने बालिकाओं को अपराध से बचने के लिए अलग-अलग टिप्स दिए, किसी के बहकावे में ना आए, किसी पर विश्वास न करें, अपने माता-पिता की बात को माने, इसी कड़ी में एक कुछ दिन पहले हुई हैदराबाद में घटना का उदाहरण दिया,
थाना प्रभारी ने कहा अगर आपको कोई भी परेशानी होती हो तो तुरंत हमारे नंबर पर कॉल करें, अगर आपको घर से स्कूल आते समय व स्कूल से घर जाते समय कोई भी असामाजिक तत्व परेशान क्या किसी भी प्रकार की हरकत करता है तो अपने घर वाले को इस बारे में अवश्य बताएं वहां किसी भी बात को बताने के लिए घबराइए नहीं वह तत्काल पुलिस को सूचना दें,
भौरासा से अंकित मालवीय के साथ चेतन यादव की रिपोर्ट
Post a Comment