श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख एक रुपए की राशि का दिया चेक

हिंदु उत्सव समिति के अध्यक्ष ने भी दी  51 हजार की राशि।

राम मंदिर


सिलवानी :- अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए लोगो में निर्माण हेतु राशि दिए जाने की भावना लगातार बढ़ रही है। इसी क्रम में रविवार को दो समाजसेवियों के द्वारा सहयोग राशि का चेक आचार्य डॉ रामाधार उपाध्याय को भेंट किया गया।

नगर के समाजसेवी मिलन जैन के द्वारा नगर में चल रहे पंच दिवसीय श्रीराम चरित मानस सम्मेलन  कार्यक्रम में पहुंच कर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आचार्य डा. रामाधार उपाध्याय  जी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि एक लाख एक रुपए का चेक भेंट कर आषीर्वाद लिया। इसी क्रम में हिंदु उत्सव समिति के अध्यक्ष नारायण यादव के द्वारा भी मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार की का चेक सौंपा तथा आषीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर संतो के अतिरिक़्त बड़ी संख्या में श्रद्वालु मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post