टूटी हुई पुलिया दे रही है दुर्घटनाओं को दावत, वाहन चालक हो रहे परेशान
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा / ग्राम छिदगांव तमोली और ग्राम पानतलाई के बीच धोबड़या पुलिया भारी वाहन के दबाब से क्षतिग्रस्त हुआ रोड की क्षमता 8 टन की है अखिलेश मल्हारे ने बताया कि जिस पर क्षमता से अधिक भारी वाहन लोडेड रेत से भरा डंपर निकलने से पुलिया क्षतिग्रस्त हुआ ऐसी स्थिति में आते जाते राहगीरों को अच्छी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही किसी दिन दुर्घटना होने की अंशकित रहते है लंबी दूरी तय करने से बचने के लिए भारी वाहनों ने शार्ट कर्ट रास्ता अपनाने के चक्कर में गांवों की सड़कों के हाल बदहाल हो चुकी है क्षेत्रीय लोगों की मांग है कि क्षतिग्रस्त पुलिया की शीघ्र मरम्मत कराई जाए।
Post a Comment